बठिंडा। सेंट्रल जेल बठिंडा में बंद गैंगस्टर कुलबीर नरुआना और सुक्खा काहलवां हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुरप्रीत सेखों के गुट में वीरवार सुबह 6.15 बजे गैंगवार हो गई। नरुआना ने जेल में छिपाकर रखी अपनी 12 बोर की देसी पिस्तौल से सेखों गैंग के कैदी गुरदीप सिंह मान को गोली मार दी। गोली उसकी जांघ में लगी। उसे बठिंडा अस्पताल से फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। हमले के बाद सेखों गुट ने नरुआना की बैरक में आग लगा दी।
उसके एक साथी को घायल कर दिया। कैदियों पर काबू पाने के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई। गैंगस्टर नरुआना को उसके 4 साथियों समेत बठिंडा से पटियाला जेल शिफ्ट किया गया है। असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल बलवीर सिंह, हैड वार्डर हरबंस सिंह, जेल वार्डन लाभ सिंह को सस्पेंड कर दिया है। मजिस्ट्रेट जांच एसडीएम दमनजीत मान ने शुरू कर दी है। उधर, मानवाधिकार आयोग एडीजीपी जेल से 22 जून तक रिपोर्ट तलब की है।