नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा से कई नेताओं की नींद हराम हो गई है। ‘अनाज का कटोरा’ के नाम से जानने वाले पंजाब के खन्ना और गोविंदगढ़ तक राहुल यात्रा करेंगे। कांग्रेस के मुताबिक, यहां राहुल किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेंगे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने पर कई यात्री उनको देखकर हैरान रह गए। खासबात यह है कि राहुल का सुरक्षा दस्ता साथ नहीं था। राहुल डिब्बे में खिड़की की तरफ वाली सीट पर बैठे और उन्होंने लड़कियों को ऑटोग्राफ भी दिए। इस यात्रा में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ रहे।
राहुल ने कहा कि किसानों की जमीन छीनी जा रही है, इसलिए वे किसानों से मिलना चाहते हैं और खुद उनके दर्द को जानना चाहते हैं। केंद्र सरकार के लैंड बिल के विरोध में किसान रैली को भी राहुल ने संबोधित किया था।
राहुल गांधी जल्द ही ‘किसान पदयात्रा’ निकालेंगे। संसद सत्र खत्म होने के पहले ही इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है।