जनजीवन ब्यूरो / गुरुग्राम । तेंदुआ घुस आने के कारण मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में सुबह की शिफ्ट नहीं हो सकी। मानेसर स्थित फैक्ट्री में तड़के 4 बजे एक तेंदुआ देखा गया। उस वक्त फैक्ट्री में वर्कर नहीं थे, सिर्फ सिक्यॉरिटी गार्ड और ट्रांसपॉर्ट विभाग के कर्मी वहां थे, उन्होंने ही तेंदुए को फैक्ट्री में घुसते देखा।
फैक्ट्री में काम करने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुबह की शिफ्ट आज नहीं हुई, उन्हें कॉम्प्लेक्स में घुसने से मना कर दिया गया। कॉम्प्लेक्स के बाहर शिफ्ट शुरू करने का इंतजार करते करीब 2000 वर्कर इकट्ठा हो गए।
फैक्ट्री में तेंदुआ होने की खबर मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और तेंदुए को बाहर निकाला। हाल में फैक्ट्री के इंजन रूम के पास तेंदुआ देखा गया था। तेंदुआ कहां छिपा है, यह जानने के लिए अधिकारी सीसीटीवी फुटेज देखते रहते हैं।
डीसीपी(साउथ) अशोक बक्शी ने बताया, ‘जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लोगों को बाहर निकाला गया और जहां तेंदुआ था उस जगह को सील करवाया गया। बचाव कार्य जारी है और करीब 100 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।’
इसी बीच मारुति के अधिकारी इस मामले को लेकर मीटिंग कर रहे हैं।