जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘पीएम केयर्स’ में आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। लेकिन साइबर अपराधियों ने इसी से मिलती जुलती आईडी बनाकर धोखाधड़ी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी साइबर ठगों का शिकार हुए कुछ लोगों ने भारतीय स्टेट बैंक व दिल्ली की साइबर सेल के अधिकारियों को दी।
केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई यूपीआई आईडी है। जालसाजों ने इसकी तरह ही फर्जी आईडी बनाई है। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक ने फर्जी यूपीआई आईडी को लॉक कर तत्काल अलर्ट भी जारी किया।
पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। यूपी पुलिस ने इसे लेकर नोटिस भी जारी किया है। जिसमें असली और नकली दोनों ही यूपीआई आईडी का हवाला देते हुए आर्थिक सहयोग देने में सतर्कता बरतने की अपील की गई है।