लावण्या झा / चंडीगढ़ : पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। मान ने कहा कि भदौर में मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी की जमानत जब्त हो जाएगी। सीएम चरनजीत सिंह चन्नी भगवंत मान के लोकसभा क्षेत्र संगरूर की भदौर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में सरकार बनने के कुछ दिनों बाद ही पंजाब में बदलाव नजर आने लगेगा. बीते चुनावों के मुकाबले मान के प्रचार का अंदाज इस बार गंभीर है. इसकी वजह पूछने पर भगवंत मान ने कैसंर, ड्रग्स जैसे मुद्दों का हवाला देते हुए कहा कि हालात ऐसे हैं जिसमें गंभीर होना ही पड़ेगा. विरोधी दलों तंज कसते हुए मान ने कहा कि मुझे कॉमेडियन कहते हैं, जबकि मजाक इन लोगों ने बना रखा है।
मलवा इलाके में आम आदमी पार्टी के प्रभाव को कम करने की रणनीति के तहत कांग्रेस द्वारा चन्नी को भदौर से लड़ाए जाने पर मान ने कहा कि इससे मालवा में फर्क नहीं पड़ेगा, भदौर में चन्नी की जमानत जब्त होगी. खुद अपनी सीट को लेकर भी मान ने कहा कि यहां के लोगों से उन्हें हमेशा समर्थन मिला है. वहीं धुरी से कांग्रेस के उम्मीदवार दलबीर गोल्डी ने मान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी लोकप्रियता के कारण मान को अपनी सीट पर प्रचार करना पड़ रहा है।