ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ : चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआईटी में सभी महिला सदस्य हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि टीम वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत देव की देखरेख में काम करेगी। यादव ने इस केस में पंजाब पुलिस को “उत्कृष्ट सहयोग” प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश के डीजीपी को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया गया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।