जनजीवन ब्यूरो
न्यूयार्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल की पत्नी हिलेरी क्लिंटन अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी। वर्ष 2016 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को इसकी घोषणा हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन बेहतरीन राष्ट्रपति साबित होंगी।
हिलेरी 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में डमोक्रेटिक पार्टी से नामांकन के लिए ओबामा की प्राथमिक प्रतिद्वंद्वी थीं। हालांकि ओबामा उन्हें पीछे छोड़ने में कामयाब रहे। चार साल बाद वह दोबारा राष्ट्रपति चुने गए। हिलेरी उनके पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रह चुकी हैं। इससे पहले वह आठ साल तक अमेरिका की प्रथम महिला और न्यूयॉर्क की सीनेटर रहीं। उनकी सराहना करते हुए ओबामा ने शनिवार को यहां में अमेरिकी देशों के सातवें शिखर सम्मेलन में कहा, हिलेरी 2008 में एक दमदार प्रत्याशी थीं। आम चुनाव में उन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया। वह शानदार विदेश मंत्री रहीं। वह मेरी मित्र हैं। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन राष्ट्रपति होंगी।
फरवरी में कराए गए सीबीएस न्यूज सर्वे के मुताबिक, 81 फीसदी डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यो ने हिलेरी को वोट देने का इरादा जताया है।
हिलेरी की उम्मीदवारी की घोषणा शोशल मीडिया के माध्यम से होने की संभावना है। शोशल मीडिया पर हिलेरी की राजनीतिक और सामाजिक सूझबूझ की जंग छिड़ी हुई है।
ओबामा पनामा सिटी में अमेरिकी देशों के सातवें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए थे. इस सम्मेलन से अलग उन्होंने क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो के साथ ऐतिहासिक वार्ता की. 56 साल बाद क्यूबा और अमेरिका के बीच हुई इस वार्ता के बाद उन्होंने ये बातें कही.
इस सम्मेलन से पहले उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ कूटनीतिक बैठक भी की. उन्होंने कहा, “हिलेरी 2008 में उत्कृष्ट उम्मीदवार थीं. आम चुनाव में वह मेरी समर्थक थीं. वह एक उम्दा विदेश मंत्री थीं. वह मेरी दोस्त हैं.”
हिलेरी आठ साल तक अमेरिका की प्रथम महिला रहीं. इसके बाद वह न्यूयार्क की सीनेटर रहीं और ओबामा के पहले कार्यकाल के दौरान अमेरिका की विदेश मंत्री भी रहीं. ओबामा ने कहा, “मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन राष्ट्रपति साबित होंगी.”
उन्होंने कहा, “एक बात मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि वह विदेश नीति पर होने वाली चर्चाओं और बहस में अपने आपको अच्छी तरह से पेश करने में सक्षम हैं.”
67 वर्षीय क्लिंटन आइओवा में अपनी टीम बना चुकी हैं। इस क्षेत्र को राष्ट्रीय चुनाव और राजनीति के लिहाज से अहम माना जाता है।