जनजीवन ब्यूरो
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि वह विधानसभा चुनाव के लिए नयी पार्टी बनाने की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। साथ ही कहा कि वह चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेंगे। मांझी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह भाजपा से समर्थन ले या दे सकते हैं। चुनाव पूर्व किसी पार्टी के साथ गठबंधन बनाने की संभावनाओं से इंकार करते हुए मांझी ने संकेत दिया कि वह अकेले ही बिहार चुनाव लड़ सकते हैं।
मांझी ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) नामक सामाजिक संगठन का गठन किया है। यह संगठन 20 अप्रैल को पटना में रैली करने जा रहा है। रैली में करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि रैली से यदि अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो एक नयी पार्टी बना सकता हूं और अपने अपने दम पर चुनाव लड़ूंगा। नीतीश या लालू वाले किसी भी संगठन के साथ करार करने से उन्होंने इनकार कर दिया। मांझी ने कहा कि लालू, नीतीश और मुलायम सिंह के नए गठबंधन में कोई विचारधारा नहीं है। नीतीश ने लालू के राज को जंगलराज कहा था और लालू को जेल भेजने वाले नीतीश ने मुझ जैसे दलितों का तारणहार बनने की प्रतिबद्धता जतायी थी… इसके बावजूद उन्होंने मुझे धोखा दिया।