जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली: आज स्वराज संवाद आम आदमी पार्टी को तोड़ सकता है। आप के बागियों की सबसे बड़ी बैठक गुड़गांव में होने जा रही है । आप की पीएसी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले गए योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के नेतृत्व में यह बैठक होगी। हालांकि आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को न शामिल होने की चेतावनी दे चुके हैं।
इस बैठक के बारे में योगेंद्र यादव ने कहा कि सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक ये बैठक गुड़गांव में होगी। योगेंद्र ने पार्टी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि “कल की बैठक में मीडिया की भी एंट्री होगी, मोबाइल फोन की इजाज़त होगी”।
इसमें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य, राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सभी सदस्य, लोकसभा चुनाव लड़ चुके पार्टी नेता व राज्यों व जिलों के सभी पदाधिकारी शामिल हैं। मगर दिल्ली के सभी विधायकों को बैठक में न शामिल होने की छूट रहेगी। पार्टी के नेता व बैठक आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रो.आनंद कुमार ने कहा कि बैठक में पार्टी हित की बात होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी आज चौराहे पर खड़ी है उसे दिशा देने हमारी सभी की जिम्मेदारी है। पार्टी ने जिस स्वराज का नारा बुलंद किया था इसे आगे बढ़ाने पर 14 की बैठक में बात होगी। देश की आज क्या स्थिति है और पार्टी की आज क्या स्थिति है। देश के भले के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। क्योंकि आज कुछ दलों द्वारा देश को सांप्रदायिकता की आग में ढकेला जा रहा है। वहीं पार्टी को बचाने के लिए क्या क्या किया जा सकता है। इस सब पर बात होगी। किसानों आदि को लेकर आंदोलन चलाए जा रहे हैं। इन्हें किस तरह पार्टी के साथ जोड़ा जा सकता है। इन सब पर बात होगी।
योगेंद्र यादव खेमे के मुताबिक ऑनलाइन रिस्पांस के मुताबिक करीब 4200 लोगों ने अपना रिस्पांस दिया है और करीब 43 फीसदी लोगों ने ‘एक नई शुरुआत’ के लिए अपना मत दिया है जबकि करीब 40 फीसदी लोगों ने पार्टी को ‘गलत हाथों से निकालने की कोशिश’ करनी चाहिए।
खेमा दावा कर रहा है कि हज़ारो वॉलंटियर्स देशभर से इस बैठक में शामिल होंगे। पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके करीब 100 उम्मीदवार बैठक में शामिल होंगे। दिल्ली के एक दर्जन विधायक बैठक में शामिल होंगे। सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय और वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर,निखिल डे, असम से अपूर्व वरुआ, आंध्र प्रदेश की चर्चित सेवानिवृत्त आई ए एस अधिकारी छाया रतन, मशहूर नृत्यांगना मल्लिका साराभाई, रवि शेरगिल के बैठक में शामिल होने की संभावना है।
आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि ”ये पार्टी की बैठक नहीं है और पार्टी के जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उनको नतीजे भुगतने पड़ेंगे।