जनजीवन ब्यूरो
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरादाबाद रैली के बाद नोटबंदी को लेकर उनपर तीखे हमले किये. मायावती ने कहा कि नोटबंदी का फैसला सरकार ने बिना तैयारी के लिया है. लेकिन क्या कोई देश जिससे जनता को इतनी परेशानी हो सकती है, वह इतना बड़ा फैसला इतनी जल्दी में ले सकती है. उन्होंने कहा कि बसपा कालेधन के खिलाफ है और हम भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करते, हम यह चाहते हैं कि जनता को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिले.
उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार नोटबंदी के फैसले में उलझ गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के वादे हवा-हवाई साबित हुए है. मायावती ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अपनी कमियों से ध्यान हटाने के लिए नोटबंदी का फैसला किया है. उन्होंने कहा आज देश में आर्थिक इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गये हैं. किसान, मजदूर , गरीब नोटबंदी से दुखी हैं. देश की 90 प्रतिशत जनता आज खुले आसमान के नीचे लाइन में खड़ी है.