जनजीवन ब्यूरो
चंडीगढ़ । मोहाली पुलिस ने नकली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ़्तार की है. गिरफ़्तार लोगों में इंजीनियर अभिनव वर्मा भी हैं जो दृष्टिहीन लोगों की मदद के लिए एक डिवाइस बना कर चर्चा में आए थे.पुलिस अधिकारी हरसिमरन बल
अभिनव वर्मा को 102वें इंडियन साइंस कांग्रेस में भाषण देने के लिए भी आमंत्रित किया गया था. उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलवाया गया था.
उनके साथ उनकी रिश्ते की बहन विशाखा वर्मा और सुमन नागपाल को भी गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक़ विशाखा वर्मा और सुमन नागपाल की मदद से अभिनव वर्मा असली नोटों के बदले नकली नोट लोगों को देता था.
मामले की जाँच कर रहे मोहाली पुलिस के अधिकारी हरसिमरन एस बल ने बीबीसी को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लाल बत्ती लगी एक ऑडी कार में नकली नोट हैं.
पुलिस ने इस सूचना के आधार पर गुरुवार को नाकेबंदी करके अभिनव वर्मा को गिरफ़्तार किया. उनके पास से चालीस लाख से अधिक के नकली नोट बरामद किए गए.
पुलिस के मुताबिक़ अभिनव वर्मा ने हाई क्वालिटी पेपर और स्कैनर और प्रिंटर का इस्तेमाल करके घर पर ही ये नोट छापे थे.
हरसिमरन बल के मुताबिक़ वो पुराने नोटों के बदले तीस प्रतिशत कमीशन लेकर ये नए नकली नोट लोगों को दे रहे थे.
उनके मुताबिक़ तीन लोगों ने अभिनव वर्मा और सहयोगियों के ख़िलाफ़ शिकायत दी है.
पुलिस अभी ये जाँच कर रही है कि अभिनव वर्मा ने कुल कितने रुपए के नोट प्रकाशित किए और क्या वो उन्हें बाज़ार में चला भी पाए या नहीं.
पुलिस के मुताबिक़ अभियुक्तों ने घर पर स्कैनर प्रिंटर से ये गुलाबी नोट छाप लिए थे.
पुलिस के मुताबिक़ वर्मा ने उच्च गुणवत्ता के नकली नोट छापे थे जिनके उपर गड्डी में एक असली नोट रख दिया गया था.
फोरेंसिक सबूतों की तलाश के लिए पुलिस ने अभिनव वर्मा के कंप्यूटर, लैपटॉप और सोशल मीडिया अकाउंट भी जब्त किए हैं.
पुलिस उन सब लोगों से पूछताछ करेगी जिनसे अभिनव वर्मा ने संपर्क किए थे.
भारत सरकार ने पाँच सौ और हज़ार रुपए के पुराने नोट प्रतिबंधित कर दो हज़ार रुपए के नए नोट जारी किए हैं.
पुलिस जांच में सामने आया है कि वर्मा ने मैसूर की पेपर मिल के अधिकारियों से भी संबंध स्थापित किए थे.
पुलिस ये जाँच कर रही है कि मैसूर पेपर मिल में वर्मा किन अधिकारियों के संपर्क में थे.
ये मिल नोट बनाने के लिए भारत सरकार को क़ाग़ज़ सप्लाई करती है.
अभिनव वर्मा और बाक़ी अभियुक्तों को अदालत ने 05 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है.