जनजीवन ब्यूरो
चेन्नई. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत नाजूक बनी हुई है. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भरती किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह उनका हाल चाल जानने के लिए तमिलनाडू के गर्वनर सी. विद्यासागर राव से बात की है.
आज ही खबर आयी थी कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. स्वास्थ्य करीब-करीब ठीक हो चुका था और वह जल्द ही अस्पताल से घर लौटने की तैयारी की जा रही थी. . एम्स की एक विशेषज्ञ टीम ने आज ही इसकी पुष्टि की थी . डॉक्टरों के मुताबिक वह पूरी तरह ठीक थी .
जयललिता दो महीने से एम्स में भरती हैं. अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता सी पोन्नियन के हवाले से बताया है, ‘एम्स के चिकित्सकों ने कल अस्पताल का दौरा किया और उनके (जयललिता के) स्वास्थ्य की जांच के बाद बताया कि अम्मा पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं.’ टीम में पल्मोनोलॉजी, एनेस्थोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर और कार्डियोलॉजी के डॉक्टर शामिल थे. अचानक दिला का दौरा पड़ने की खबर ने चिंता बढ़ा दी गयी है.