जनजीवन ब्यूरो
बर्लिन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पौत्र से कहा है कि वह मामले को वह ठीक से देखेंगे क्योंकि उन्हें भी लगता है कि सच सामने आना चाहिए। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के करीबी रिश्तेदारों की जासूसी कराने पर छिड़े विवाद के बीच नेताजी के पौत्र सूर्य कुमार बोस ने मोदी से मुलाकात की और उनसे जुड़ी सभी गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक किये जाने की मांग की।
बाद में सूर्य ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि दस्तावेजों को जल्द सार्वजनिक किया जाए क्योंकि वह हालिया खबरों से स्तब्ध हैं कि जवाहरलाल नेहरू की सरकार ने नेताजी के परिवार की जासूसी करायी थी। उन्होंने नेहरू सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत की एक सरकार नेताजी के परिवार की जासूसी करवाई यह बेहद ही स्तब्धकारी है। सूर्य ने कहा कि सच सामने लाने के लिए एक जांच आयोग होना चाहिए।