जनजीवन ब्यूरो
चेन्नई : अम्मा के नाम से मशहूर तामिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ पड़ा. मेरीना बीच में उन्हें एमजीआर समाधिस्थल के पास जयललिता का शव दफनाया गया. कल रात साढ़े 11 बजे अपोलो अस्पताल में उनका निधन हो गया था. उनके निधन से राज्यभर में शोक की लहर दौड़ गयी. पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पुष्पांजलि देकर जयललिता को राष्ट्रीय नेता का दर्जा दिया. देर रात घोषणा के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए देश के कई दिग्गज राजनेता, फिल्मी हस्ती व क्रिकेटर जुटने लगे. उनके सहयोगी शशिकला ने अंतिम संस्कार से जुड़े सारे कर्मकांड को संपन्न किया.
जयललिता के पार्थिव शरीर को लाल और सफेद रंग वाले अन्नाद्रमुक के झंडे में लपेटा गया था. ताबूत पर तमिल भाषा में ‘पुरातची थलैवी सेलवी’ (क्रांतिकारी नेता) लिखा था. ताबूत को नीचे करने के बाद उसे मिट्टी और रेत से ढंक दिया गया. इस दौरान फूल छिड़के जा रहे थे.अंतिम यात्रा के दौरान वाहन पर सवार लोग फूलों की पंखुडियां बिखरा रहे थे. इस दौरान उनके समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ता ‘‘पुरातची थलैवी अम्मा ओंगुगा’ के नारे लगा रहे थे. सडक के दोनों ओर स्थित उंची उंची इमारतों की छतों पर अश्रुपूरित नेत्रों से लोग अपने दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन करने के लिये खड़े थे. सशस्त्र बलों की कडी सुरक्षा के बीच जयललिता के पार्थिव शरीर वाला वाहन प्रसिद्ध मरीना बीच पहुंचा.
एमजीआर स्मारक स्थल में लाखों पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे.इससे पहले दिन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान से चेन्नई पहुंचे और दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.राजाजी हॉल पर जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन, राज्यपाल पी सदाशिवम एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा शामिल थे. भारत की यात्रा पर आये सिंगापुर के विदेश मंत्री वी बालाकृष्णन ने भी जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अभिनेता रजनीकांत, एस कुमार, शिवकार्तिकेयन, धनुष, अभिनेत्री गौतमी शामिल थीं. इसके अलावा जयललिता के साथ दशकों पहले काम कर चुके कलाकारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता का पार्थिव शरीर शीशे के बक्से में रखा गया है. यह बक्सा राजाजी हॉल की सीढ़ियों पर रखा गया है और सेना के चार जवानों ने उसे राष्ट्रीय ध्वज से ढक दिया है.राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और उनके सहयोगी मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, सांसदों, विधायकों तथा राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दिवंगत मुख्यमंत्री को सबसे पहले श्रद्धांजलि दी. जयललिता को बुखार, निर्जलीकरण और फिर संक्रमण की समस्या के चलते 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था लेकिन रविवार को उन्हें दिल का दौरा पडा और कल रात साढे ग्यारह बजे उनका निधन हो गया.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद आज राज्यसभा की कार्यवाही उनके सम्मान में दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी. सुबह बैठक शुरु होने पर सभापति हामिद अंसारी ने उनके निधन का सदन में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जयललिता के निधन से देश ने एक प्रमुख नेता, अनुभवी सांसद और योग्य प्रशासक खो दिया. अंसारी ने उन्हें करिश्माई व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि जयललिता ने आर्थिक विकास और समाज के गरीब तबके के कल्याण के लिए खासा योगदान दिया. सभापति ने कहा कि फरवरी 1948 में कर्नाटक के मैसूर शहर में पैदा हुई जयललिता की शिक्षा बेंगलुरु और चेन्नई में हुई. उन्हें मद्रास विश्वविद्यालय सहित कई विश्वविद्यालयों द्वारा सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि एक कुशल कलाकार जयललिता का तमिल, तेलुगू और कन्नड फिल्मों में भी खासा योगदान रहा. वह इस सदन की पूर्व सदस्य थीं और उन्होंने अपै्रल 1984 से जनवरी 1989 तक उच्च सदन में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया. वह सात बार तमिलनाडु विधानसभा की सदस्य रहीं और दो बार राज्य में विपक्ष की नेता रहीं.
जयललिता के हर अच्छे-बुरे समय में उनके साथ खडी रहीं शशिकला नटराजन दिवंगत नेता के ताबूत के पास मौजूद रहीं और लोग वहां श्रद्धांजलि देते रहे. काली साडी पहने शशिकला मायूस नजर आ रही थीं.शशिकला रुक…रुक कर खडी होतीं और जयललिता के चेहरे को स्पर्श करतीं. दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया है. लोगों की सांत्वना के बीच शशिकला खोई…खोई नजर आ रहीं थीं.
जयललिता के निधन को 59 वर्षीय शशिकला के लिए व्यक्तिगत नुकसान के रुप में देखा जा रहा है. वह उन कुछ लोगों में शामिल हैं जिन्हें मुख्यमंत्री के पॉयस गार्डन स्थित वेदा नीलायम आवास में रहने का मौका मिला.गत 22 सितंबर को जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के समय से ही शशिकला उनके साथ थीं और अन्नाद्रमुक की बीमार मुखिया को भावनात्मक सहयोग दे रही थीं.
दिवंगत नेता के तीन दशक के राजनीतिक करियर के दौरान उनके तथा शशिकला के संबंधों को कई बार तब परेशानियों का सामना करना पडा जब कुछ लोगों ने कई मौकों पर अन्नाद्रमुक की हार के लिए जयललिता की शशिकला से नजदीकी को जिम्मेदार बताया.दोनों ही आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी थीं और उन्हें बेंगलूरु की एक निचली अदालत ने दोषी ठहराया था. हालांकि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बाद में निचली अदालत के फैसले को पलट दिया था.
रोचक बात यह है कि कुछ साल पहले कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जयललिता और शशिकला के बीच संबंध तल्ख हो गए थे.शशिकला और उनके परिवार के कुछ सदस्यों को पार्टी से निकाल दिया गया था और उन्हें जयललिता के पॉयस गार्डन आवास से जाने को कह दिया गया था. हालांकि, यह अलगाव कुछ समय तक ही रहा और दोनों के बीच फिर संबंध सुधर गए.
शशिकला विभिन्न आयोजनों में जयललिता के साथ लगातार नजर आईं, चाहे वह चुनाव प्रचार हो या उनका विशेष वाहन. विरोधियों ने शशिकला को ‘जयललिता की परछाई’ तक कहना शुरु कर दिया था.वह एक वीडियो कंपनी मालिक के रुप में 1980 के दशक में जयललिता के संपर्क में आई थीं.
अन्नाद्रमुक अध्यक्ष जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए उनका शव जब यहां के राजाजी हॉल में रखा गया, तो कई बार उनके शोकाकुल समर्थक आवेग में नियंत्रण से बाहर हो गए औैर भगदड जैसे हालत पैदा हो गए.पार्टी के सदस्यों और जनता ने अपने प्रिय नेता की अंतिम झलक पाने के लिए पुलिस का घेरा तोड़कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को चरमरा दिया.
4:33PM एमजीआर सामधिस्थल के समीप दफनाया गया जयललिता का शव, दशकों तक तमिलनाडु की राजनीति में बेहद सक्रिय जया अपने शानदार व्यक्तित्व के लिए जानी जाती थीं. फिल्मी पृष्ठभूमि से राजनीति में आये जया का राजनीतिक सफर बेहद दिलचस्प रहा . राज्य की मुख्यमंत्री रहने के बावजूद राष्ट्रीय राजनीति में उनका दबदबा कायम रहा
4:32PM : राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है जयललिता का अंतिम संस्कार
4:31PM जयललिता का अंतिम संस्कार एमजीआर समाधि स्थल में होगी, राजाजी हॉल से उनका शव मेरीना बीच लाया जा रहा है
4:26PM : जयललिता की अंतिम य़ात्रा शुरू
3:45PM : बिशप कॉटन गर्ल स्कूल, बेंगलुरू के प्रिंसीपल ने बताया कि जयललिता मेधावी प्रतिभा की धनी थी. मुझे दो बार उनके बारे में शपथ ग्रहण में शामिल होने का मौका मिला.
3:39PM जयललिता को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस उपाध्यक्ष राजाजी हॉल पहुंचे
3:31PM : क्रिकेटर कृष्माचारी श्रीकांत राजाजी हॉल पहुंचे, जयललिता को दी श्रद्धांजलि
3:24PM : डीएमके नेता एम के स्टालिन राजाजी हॉल चेन्नई पहुंचे
3:22 PM : जयललिता का अंतिम संस्कार एमजीआर समाधि स्थल में होगा, मेरीना बीच में स्थित है एमजीआर समाधि स्थल
2. 45 PM : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह राजाजी हाल पहुंचे. उन्होंने जयललिता को श्रद्धांजलि दी.
2.17 PM : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया भी जयललिता को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचे.
2.15 PM :राजाजी हॉल के बाहर पुलिस को जयललिता के समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए हल्की लाठी भांजी पड़ी. यह स्थिति यहां अपार भीड़ जमा होने के कारण उत्पन्न हुई.
1.55 PM : जयललिता को श्रद्धांजलि देने व अपना दुख प्रकट करने राज्य के कई हिस्सों में लोगों ने अपने सिर मुड़वा लिये.
1.43 PM : श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजाजी हॉल से प्रस्थान कर गये.
1.35 PM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयललिता को श्रद्धांजलि दी, पुष्प चक्र चढ़ाये. पीएम ने दु:ख की इस घड़ी में शशिकला से की बात. प्रधानमंत्री भावुक हुए. मौके पर मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम भी हैं पीएम के कंधे पर सिर रख कर रोये.
1.29 PM : राष्ट्रपति फिर चेन्नई के लिए रवाना हुए. जयललिता को देंगे श्रद्धांजलि, पहली बार विमान में गड़बड़ी के कारण रास्ते से लौट गये थे.
12.29 PM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयललिता को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचे.
12.17 PM : जयललिता के निधन के कारण ओडिशा एसेंबली उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिए स्थगित. जयललिता को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक चेन्नई गये.
12.07 : तकनीकी गड़बड़ी के कारण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का विमान चेन्नई के रास्ते से वापस लौटा : ANI
11: 51 AM : टीआरएस सांसद के कविता ने कहा है कि जयललिता असली योद्धा व देश की अनेकों महिला नेताओं की महान प्रेरक थीं.
11: 39 AM : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई जाएंगे. जयललिता जी ने फिल्म एवं राजनीति दोनों में एक लकीर खींची. उनके निधन से हमें गहरा दुख हुआ है.
11: 20 AM : कांग्रेस सांसद गुलाब नबी आजाद ने कहा- भारत ने एक चमकता सितारा खो दिया है. उन्होंने राजनीति और कला दोनों में एक मुकाम हासिल किया. उनके निधन पर हम गहरा दुख व्यक्त करते हैं.
11: 05 AM : लोकसभा में दी गई जयललिता को श्रद्धांजलि, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, सुमित्रा महाजन ने कहा कि केवल तमिलनाडु ही नहीं पूरा देश जयललिता के निधन से शोकसंतप्त है, वह एक अच्छी प्रशासक थी…
11.00 AM : राज्यसभा में भी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी गयी. एक मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद संसद की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
10.45 AM : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई जाएंगे.
10.41 AM :द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी ख्याति हमेशा बरकरार रहेगी.
10.30 AM : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने जयललिता के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि विमान का उपलब्धता की दिक्कत की वजह से वे वहां समय पर नहीं पहुंच सकेंगे. उन्होंने लिखा है कि मेरे दो सांसद डेरेक ओबरायन व कल्याण बनर्जी अंतिम संस्कार में शामिल होने चेन्नई जायेंगे.
10.07 AM : डीएमके नेता एमके स्टालिन जयललिता को श्रद्धांजलि देने राजाजी हॉल पहुंचे हैं.
10.00 AM : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में दुकानें बंद हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
9.48 AM : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई जायेंगे
9.23 AM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई के लिए रवाना, जयललिता का करेंगे अंतिम दर्शन.
9.00 AM : पूर्व प्रधामनंत्री एचडी देवेगौड़ा जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
8.45 AM : जयललिता को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता जारी है. तमिलनाडु में आज कई शहरों में दुकानें बंद दिख रही हैं. किसी तरह के कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया गया है.
8.30 AM : केंद्र सरकार ने जयललिता के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक घाेषित किया है. बिहार सरकार ने भी एक दिन का शोक घोषित किया है.
7.45 AM :कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी जयललिता के अंतिम दर्शन व अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चेन्नई जायेंगे.
7.15 AM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई जायेंगे. मोदी का जयललिता के काफी अच्छा संबंध था और राष्ट्रीय राजनीति के लिए मोदी के समर्थन करने वाली शुरुआती शख्सियत में वे शामिल थीं.
7.05 AM : जयललिता के निधन के बाद केरल सरकार ने भी अपने यहां सरकारी कार्यालय व शिक्षण संस्थान में छुट्टी घोषित कर दिया है.
7.00 AM : जयललिता के निधन पर तमिलनाडु में सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. साथ ही राज्य में तीन दिन की छुट्टी घोषित की गयी है.
6.50 AM : राजाजी हॉल में जयललिता का पार्थिव शरीर रखा गया है. श्रद्धांजलि देने के लिए समर्थक दूर-दूर से पहुंचे हैं.
6.45 AM : चेन्नई पहुंचे केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि जयललिता का निधन देश के लिए बड़ा नुकसान है. वे दृढता व साहस के साथ शासन करती थीं. उनकी लोक कल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों के कारण ही लोग उन्हें अम्मा कहते थे. उन्होंने तमिलनाडु के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बिगड़ती सेहत पर देश भर की नजर तो थी, लेकिन पूरी स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी नजर बनाये हुए थे. स्थिति बिगड़ते देख राजनाथ ने तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव को चेन्नई पहुंचने को कहा, जो मुंबई में थे, ताकि किसी आपात स्थिति से निबटा जा सके.
3.15 AM : तड़के तीन बजे के करीब जयललिता का पार्थिव शरीर बुलेटप्रुफ एंबुलेंस में उनके पोएस गार्डन लाया गया.
2.30 AM : जयललिता का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम करने की खबर आयी.
1.30 AM : यह चर्चा शुरू हो गयी कि अन्न्नद्रमुक की कमान शशिकला को सौंपी जायेगी.
1.22 AM : पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ कुल 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.