जनजीवन ब्यूरो
पटना : बिहार भाजपा का अंतर्कलह आज खुलकर सामने आ गया। शाटगन के नाम से मशहूर और भाजपा सांसदशत्रुघ्न सिन्हा पटना में आयोजित होने वाली रैली से अपने आपको दूर रख रहे हैं। बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए आयोजित रैली की रूपरेखा तीन महीने पहले भाजपा ने तय की थी,लेकिन उन्हें जब इस कार्यक्रम में शांमिल होने के लिए न्योता दिया गया तो उन्होंने तय कार्यक्रम का हवाला देकर कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया।
सिन्हा के करीबी सूत्रों के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा को इस कार्यक्रम के विषय में पहले सूचना नहीं दी गयी। वह कार्यक्रम से पहले पटना में थे लेकिन उन्हें इस विषय में कुछ नहीं बताया गया। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसकी आशंका जाहिर कर दी थी कि वह कार्यक्रम में शामिल नहीं होगे. उन्होंने कहा था, भाजपा उन्हें जिम्मेदारियों के लायक नहीं समझती. इस इंटरव्यू में उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी निराशा जाहिर कर दी थी.