सहरसा (शहर) : बिहार के सहरसा शहर में सौर बाजार थाना क्षेत्र चकला गांव अवस्थित राधा पेट्रोल पंप से मंगलवार की शाम अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लाखों रुपये की राशि लूट ली व आराम से चलते बने. घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार तीन बाइक से छह की संख्या में आकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
बताया जाता है कि अपराधियों ने पहले पंप के संचालक व कर्मियों को बंधक बना कर कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद पंप पर आने वाले उपभोक्ताओं को भी शस्त्र का भय दिखाकर बंधक बना कर कमरे में बंद कर दिया. अपराधियों ने बंधक बनाये सभी की तलाशी ली व सभी की नगदी छीन लिया.
घटना के संबंध में पंप के मालिक दिलीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को शाम 5 बजे तक की बिक्री की राशि करीब डेढ़ लाख रुपये को भी लूट लिया. बेखौफ अपराधियों ने पंप पर जमकर तांडव मचाते हुए आने-जाने वाले को भी दहशतजदा करते हुए शस्त्र का भय दिखाते रहे.
मालूम हो कि उक्त पेट्रोल पंप बैजनाथपुर-सोनवर्षा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित है. जो थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में बेखौफ अपराधियों के इस कारनामे को लेकर आमजन पुलिस प्रशासन के लिये खुली चुनौती समझ रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.