ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो
रांची। राज्य मुख्यालय के निजी स्कूलों में बच्चों के लगभग 15 करोड़ रुपये जमा हैं। सिक्युरिटी मनी के नाम पर ली गई यह राशि तब तक स्कूलों में जमा रहती है, जब तक विद्यार्थी अपना नामांकन नहीं कटा लेते।लेकिन बच्चों को इन पैसों का कोई लाभ नहीं दिया जाता है।
नामांकन के समय सिक्युरिटी मनी के रूप में स्कूल अभिभावकों से 1000 से लेकर 4000 रुपये तक लेते हैं। यह राशि किसलिए ली जाती है, इसकी कोई जानकारी अभिभावकों को नहीं दी जाती है। हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कई बच्चे बिना फीस दिये बीच सत्र में स्कूल छोड़ देते हैं। बच्चे स्कूल की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाते हैं। इसी की भरपाई के लिए यह राशि ली जाती है।