जनजीवन ब्यूरो
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने पेट्रोल 2.21 रुपया प्रति लीटर और डीजल 1.79 रूपये प्रति लीटर महंगा कर दिया है. बढ़ी हुई कीमतें आज मध्यरात्रि से लागू होंगी. इंडियन ऑयल कारपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (एचपीसीएल) प्रत्येक महीने की पहली और 16वीं तारीख को पिछले पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में औसत कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन की मांग की थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैसोलीन (पेट्रोल) की कीमत 57.43 डॉलर से बढ़कर 62.82 डालर प्रति बैरल होने तथा डीजल की कीमत 56.79 डालर से बढ़कर 60.97 डालर प्रति बैरल होने के कारण घरेलू बाजार में यह कीमत वृद्धि सामान्य मानी जा रही है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पहले बढोत्तरी की योजना टाल दी थी, लेकिन इस पर अचानक फैसला लिया गया और कीमतें बढ़ा दी गयीं. इससे पहले, एक दिसंबर को कीमतों में संशोधन किया गया था. उस समय पेट्रोल के दाम में मामूली 13 पैसे लीटर की वृद्धि की गयी, जबकि डीजल की दरों में 12 पैसे की कटौती की गयी थी.