जनजीवन ब्यूरो
नयी दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत भारत के नये आर्मी चीफ और एयर मार्शल बी एस धनोआ नये वायुसेना प्रमुख होंगे. आज दोनों के नामों की घोषणा की गयी.
ज्ञात हो मौजूदा आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग और वायुसेना प्रमुख अरुप राहा इसी माह के अंत में सेवानिवृत हो रहे हैं. राहा और सुहाग 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. रावत और धनोआ नये साल में अपने-अपने पद को संभालेंगे. उत्तराखंड के रहने वाले रावत सितंबर 2016 में सेना के उप-प्रमुख का पद संभाला था.
लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत का आर्मी कैरियर कई बड़ी उपलब्धियों से भरा है. रावत 1978 में भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट होने वाले श्रेष्ठतम कैडेट हैं. रावत अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल जैसे कई सम्मान से सम्मानित हैं. रावत यूएन मिशन में सेक्रेटरी जनरल और फोर्स कमांडर भी रह चुके हैं.