जनजीवन ब्यूरो
मुंबई : टाटा समूह की छह सूचीबद्ध कंपनियां टाटा कैमिकल, टाटा पॉवर, इंडिया होटल्स, टाटा मोटर्स से से साइरस मिस्त्री ने आज इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद साइरस मिस्त्री ने कहा कि कंपनी के हित में उन्होंने टाटा ग्रुप की जिम्मेवारी संभाली थी और उन्होंने बीते आठ सप्ताह में कंपनी की विरासत बचाने की कोशिश की. उन्होंने कहा है कि मैं अधिक बड़े प्लेटफॉर्म पर इस लड़ाई को ले जाऊंगा.
पिछले दिनों टाटा समूह की कंपनी टीसीएस व टाटा टेलीसर्विस के हुए इजीएम में बहुमत के फैसले से साइरस मिस्त्री को डायरेक्टर के पद से हटा दिया गया था. इसके बाद अन्य दूसरी कंपनियों की इजीएम मंगलवार से शुरू होने वाली है. ऐसे में साइरस मिस्त्री द्वारा इस लड़ाई को इजीएम से बाहर अन्य प्लेटफॉर्म पर ले जाये जाने की संभावना है.
अपने इस्तीफे के साथ मिस्त्री ने एक पत्र लिखा है कि मैं सोचता हूं कि यह ऐसा समय है, जब हमें टाटा समूह के हित के लिए और मजबूती के साथ खड़ा होना होगा. उन्होंने लिखा है कि मेरे निर्वासन के बाद टाटा को कुछ ठोस हासिल नहीं होने वाला है.
साइरस ने जारी एक वीडियो संदेश में कहा है कि परिणाम की चिंता किये बिना मैंने फैसले किये. उन्होंने कहा कि मेरा जोर बेहतर गवर्नेंस को लेकर है. उन्होंने कहा ग्रुप की बेहतरी के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने ग्रुप के भविष्य के लिए शेयरधारकों से आवाज उठाने की अपील की. उन्होंने कहा है कि शेयरधारकों के हित को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
सारइस मिस्त्री के इस्तीफे की खबर बंबई हाउस में टाटा संस बोर्ड मीटिंग की बैठक खत्म होने के बाद आयी. बोर्ड बैठक से उनके जाने के कुछ देर बाद यह खबर मीडिया में आयी. बाजार के जानकार मान रहे हैं कि सारइस के इस्तीफे के बाद शेयर बाजार में भी कंपनी को लेकर जारी अनिश्चितता खत्म होगी. मालूम हो कि कल से टाटा समूह की चार कंपनियों की इजीएम प्रस्तावित है.