जनजीवन ब्यूरो
नयी दिल्ली: पंजाब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के चार पदाधिकारियों को केंद्र सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों के कमांडो की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है. वहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन लोगों को सीआईएसएफ कर्मियों से युक्त ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया.
ADVERTISEMENT
यह कदम इस वर्ष के प्रारंभ में जालंधर में संघ नेता जगदीश गगनेजा पर हमले के बाद उठाया जा रहा है. आरएसएस के जिन चार अधिकारियों को वीआईपी सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय किया गया है, उनमें रामेश्वर दास (लुधियाना), प्रमोदजी (अमृतसर), रामगोपालजी (जालंधन0 और कुलदीप जी भगत (जालंधर) शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ की चार पृथक टीम इस दायित्व को जल्द ही संभालेगी