जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। जनता परिवार के विलय का औपचारिक ऐलान समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह के आवास पर हो सकता है। नए दल का नाम समाजवादी जनता पार्टी या समाजवादी जनता दल और चुनाव चिह्न ‘साइकल’ रखा जा सकता है। नई पार्टी की अग्नि परीक्षा बिहार विधानसभा चुनाव में होगी।
मुलायम सिंह यादव के दिल्ली स्थित घर में होने वाली बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, पार्टी महासचिव के. सी. त्यागी के अलावा जेडीएस अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, समाजवादी जनता पार्टी के कमल मोरारका और आईएनएलडी नेता दुष्यंत चौटाला के शामिल होने की उम्मीद है।
जेडीयू के के. सी. त्यागी ने कहा कि सभी दलों के नेताओं के बीच एक दूसरे से बातचीत हो गई है और सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है और कल घोषणा होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी मुखिया लालू यादव को उम्मीद है कि एक साथ आने से दोनों पार्टियों के वोट एक साथ पड़ेंगे और वो भाजपा का रास्ता रोकने में कामयाब रहेंगे।