जनजीवन ब्यूरो
मुंबई : टाटा संस के खिलाफ साइरस मिस्त्री ने कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में उत्पीड़न और कुप्रबंधन का मामला दायरा किया. न्यायाधिकरण इस अपील पर 22 दिसंबर को सुनवाई कर सकता है. टाटा संस ने कहा साइरस मिस्त्री की तरफ से दायर याचिका में लगाये गये आरोपों का जवाब देगी.
उल्लेखनीय है कि साइरस मिस्त्री ने कल ही टाटा समूह की छह कंपनियों के डायरेक्टर पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने यह इस्तीफा ऐसे समय में दिया था, जब उन्हें समूह की कंपनियों के पद से हटाने के लिए आज से उसका इजीएम प्रस्तावित था. इससे पहले टाटा समूह की दो कंपनियों टीसीएस व टाटा टेलीसर्विस के हुए इजीएम में साइरस मिस्त्री को डायरेक्टर पद से हटा दिया गया था.
कल साइरस मिस्त्री ने अपने इस्तीफे के एलान के साथ एक वीडियाे संदेश और पत्र जारी किया था और टाटा संस पर कई सवाल खड़े किये थे. साइरस मिस्त्री ने कल कहा था कि वे अब अपनी लड़ाई को अधिक बड़े प्लेटफॉर्म पर ले जायेंगे.