जनजीवन ब्यूरो
मुंबई: शीना बोरा हत्या कांड की प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने आज निचली अदालत में कहा कि उन्होंने भगवद गीता के 700 श्लोकों का अंग्रेजी में अनुवाद किया है और इसके प्रकाशन की अनुमति चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भगवद गीता के 700 श्लोकों का संस्कृत से अंग्रेजी में अनुवाद किया है और मैं इसे प्रकाशित करवाना चाहती हूं.’ न्यायाधीश एच एस महाजन ने उन्हें कल इस बाबत आवेदन दाखिल करने को कहा. उन्होंने कहा कि वह अनुवाद की बिक्री से होने वाली आय का आधा हिस्सा इस्कॉन को दान करेंगी और बाकी राशि भायखला जेल की ‘परित्यक्त’ महिलाओं को दे देंगी
शीना बोरा हत्याकांड के मामले में पत्नी इंद्राणी के साथ गिरफ्तार किये गये पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी ने सीबीआई अदालत से आग्रह किया कि उन्हें जेल में लैपटॉप का इस्तेमाल करने दिया जाए ताकि वह अपनी जीवनी लिख सकें.पीटर ने सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एच एस महाजन के समक्ष आवेदन दायर कर कहा था कि, ‘‘मैं जीवनी लिखना चाहता हूं और इसके लिए मैं जेल में बिना इंटरनेट के अपना लैपटॉप चाहता हूं. ‘ हाथ से लिखे अपने आवेदन में पीटर ने कहा कि वह हाथ से लिखने में बहुत मुश्किल महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अगर अदालत की अनुमति मिल जाती है तो वह रोजाना लैपटॉप पर कुछ घंटे काम करेंगे और काम पूरा होने के बाद लैपटॉप जेल प्रशासन को सौंप देंगे.