जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली मेडिकल की प्रवेश परीक्षा एनईईटी अब आठ भाषाओं में आयोजित की जाएगी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नीट परीक्षा की प्रणाली के बारे में राज्य सरकारों से बातचीत की गई. इसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि नीट-यूजी हिन्दी, अंग्रेजी सहित 8 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा.
इसके अलावा नीट के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार अन्य पात्रता मानदंड की शर्त पर ही विभिन्न संस्थानों में एडमिशन के लिए एलिजिबल होंगे. चिकित्सा शिक्षा के संयुक्त सचिव एके सिंघल ने कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालयों के साथ सहयोगात्मक प्रयासों के कारण यह निर्णय सामने आया है ताकि राज्य बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को समता पर लाया जा सके.
भाषा जो होंगी नीट-यूजी में
1. हिंदी
2. अंग्रेजी
3. गुजराती
4. मराठी
5. बंगाली
6. असमिया
7. तेलुगु
8. तमिल