जनजीवन ब्यूरो
वाशिंगटन। जीका वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित ब्राजील में करीब 50 फीसदी महिलाएं इसके डर से मां नहीं बन रहीं। एक नये शोध में बताया गया कि ये महिलाएं वायरस के संक्रमण के कारण दहशत में हैं और मां बनने की योजना टाल रखी है।शोध में कहा गया कि वायरस के सामने आने के बाद ब्राजील में अब तक 1845 स्पष्ट मामले सामने आ चुके हैं।
जीका वायरस महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे पर खतरनाक असर डालता है, जिससे बच्चा अपंग या मानसिक रूप से अक्षम पैदा हो सकता है। ब्राजीलिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने सरकार से अपील की है कि वह जल्द ही देशभर में स्वास्थ्य को लेकर नई पॉलिसी तैयार करे और महिलाओं को सुरक्षित गर्भधारण के लिए आश्वस्त करे। शोधकर्ताओं ने गत जून माह में देशभर में महिलाओं से मिलकर गर्भधारण करने को लेकर उनकी राय मांगी थी। शोध में शामिल आधी से ज्यादा महिलाओं ने जीका के डर से गर्भवती नहीं होने की बात कही। शोध को फैमिली प्लानिंग एंड रीप्रोडक्टिव हेल्थ केयर जर्नल में प्रकाशित किया गया है।