नयी दिल्ली : अभीतक विपक्षी दलों के हमले का सामना कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर अमेरिका की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मीडिया के एडिटर इन चीफ स्टीव फोर्ब्स ने हमला किया है. मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की फोर्ब्स ने तीखी आलोचना की है. स्टीव फोर्ब्स ने नोटबंदी के फैसले को अनैतिक करार देते हुए इसे जनता के पैसे पर डाका बताया है. स्टीव फोर्ब्स ने इसके साथ ही मोदी सरकार के इस फैसले की तुलना 1970 के दशक के नसबंदी कार्यक्रम से भी की है.
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर स्टीव फोर्ब्स ने संपादकीय लिखा है. जो 24 जनवरी 2017 को मैगजीन के प्रिंट इशू में पढ़ने को मिलेगा. हालांकि फोर्ब्स की साइट पर यह अभी से उपलब्ध है. जिसमें स्टीव फोर्ब्स ने लिखा है कि मोदी सरकार ने बिना किसी चेतावनी के देश की 85 फीसदी करेंसी को खत्म कर दिया. जिसके बाद हैरान जनता को बैंकों से कैश बदलवाने के लिए महज कुछ हफ्तों का समय दिया गया.
स्टीव फोर्ब्स ने नोटबंदी के फैसले से पहले की तैयारियों में हुई कमी पर भी सवाल उठाते हुए लिखा है कि सरकार द्वारा उचित मात्रा में नये नोट नहीं छापे गये अौर जो नये नोट छपे उनकी साइज में अंतर कर दिया. जिससे बैंकों के एटीएम में नोट डालने में काफी दिक्कत हुयी.