जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी पर सहारा और बिरला जैसे कारोबारियों से रकम लेने के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों के सबूतों को शीला दीक्षित ने खारिज कर दी हैं। इसके बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी को पूरे मामले पर जवाब देना चाहिए। शीला दीक्षित ने सहारा की कथित डायरी की प्रमाणिकता पर सवाल उठाए हैं।
बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा कि राहुल गांधी को इस पर जवाब देना चाहिए। नलिन कोहली ने कहा, ‘राहुल गांधी ने जो कहा है, उस पर यूपी में कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट ने ही सवाल उठाए हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी इन आरोपों में सबूतों के अभाव की बात कही है।’ कोहली ने कहा कि राहुल गांधी केजरीवाल की राह पर चलते हुए उल्टे-सीधे आरोप लगाने में जुटे हैं।
शीला दीक्षित ने कहा कि आप उस रिपोर्ट को दोबारा चला सकते हैं। अखबार से बातचीत में शीला ने कहा था, ‘मैं उस डायरी के बारे में नहीं जानती। मैंने उसे नहीं देखा है। फिर मैं कैसे कोई बात कर सकती हूं। यह सब कुछ कही-सुनी बातों पर आधारित है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मुझे ऐसी कोई भी बात याद नहीं है।’
कथित डायरी में शीला दीक्षित का नाम आने पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा था कि मुझे ऐसे किसी मुद्दे के बारे में जानकारी नहीं है। यदि ऐसा कुछ सामने आता है तो मैं उनसे बात करूंगा।