जनजीवन ब्यूरो
नयी दिल्ली : कांग्रेस के नेतृत्व में नोटबंदी के मुद्दे पर आठ दलों की बैठक पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि यह राहुल गांधी का ‘फ्लाप शो’ था और विपक्ष की एकता का बुलबुला आकार लेने से पहले ही फट गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ संसद सत्र के दौरान हाथ मिलाने वाले 16 दलों में से आज की बैठक में केवल आठ दल साथ आए. उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि उनमें ‘परिपक्वता’ की कमी है.
रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष की कवायद हास्यास्पद है. जो लोग टूजी स्पेक्ट्रम, शारदा चिट फंड और कोयला ब्लाक आवंटन घोटालों के पीछे रहे हैं, वे आज साथ आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ हम सब ने आज राहुल गांधी का फ्लाप शो देखा. जो लोग विपक्षी एकता का दावा कर रहे थे, वे 16 दलों में से आठ दलों को ही साथ ला पाए. जल्द ही यह चार पर आ जायेगा. और उसके बाद राहुल गांधी अकेले रह जायेंगे…. बिना तथ्य के आरोप लगाने के लिए. विपक्षी एकता का बुलबुला बिना आकार लिये ही फट गया है. ‘
प्रसाद ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया लेकिन इस दौरान ममता बनर्जी का उल्लेख नहीं किया जो आज कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थी. विधि मंत्री ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार के दौरान अनेकों घोटाले हुए और राहुल एवं उनकी पार्टी भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी संरक्षक रही. राहुल गांधी के आरोपों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन हमें यह संकेत मिलता है कि राहुल गांधी में परिपक्वता का अभाव है.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी नोटबंदी की घोषणा से इतने परेशान क्यों हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को इमानदार बनाने के लिए नोटबंदी की घोषणा की है. भ्रष्टाचार से सबसे अधिक परेशान गरीब जनता होती है. देश से कालाधन बाहर आ रहा है तो इसमें राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी दल को परेशानी क्यों हो रही है. प्रसाद ने कहा, विपक्ष का गुब्बारा फटने लगा है और कांग्रेस पार्टी का हैसियत सामने आने लगा है. पहले कांग्रेस के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट होता था, लेकिन राहुल गांधी इस समय भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं यह भाजपा की जीत है.
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा, यह बोलते हुए उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है कि राहुल गांधी में अब तक परिपक्वता नहीं आया है. वो कब बड़े होंगे. जिस तरह से राहुल गांधी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है यह साबित करता है कि वो अब तक परिपक्व नहीं हुए हैं.
राहुल गांधी ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस में पीएम मोदी पर जो टिप्पणी की उसका समर्थन उनके साथ प्रेस वार्ता कर रहे लोगों ने नहीं किया, यह इस बात का परिचय देता है कि उनकी बातों में कितना दम है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी अगर एक जिम्मेदार नेता होते तो कालाधन और नोटबंदी के खिलाफ ऐसा बयान नहीं देते. राहुल गांधी कहते हैं कि कालाधन रखने वालों का नाम सामने आना चाहिए, क्या वो कालाधन रखने वालों की मदद करना चाहते हैं. अगर सरकार कालाधन रखने वालों का नाम सामने रख देती है तो स्विस बैंक सहायता करना बंद कर देगा और कालाधन के खिलाफ जो कारवाई सरकार की ओर से की जा रही है वो बाधित हो जाएगा.
रविशंकर प्रसाद ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोला, उन्होंने कहा, राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे उस समय उन्होंने कोयला घोटाला को क्यों बढ़ावा दिया. 2जी स्कैम पर भी रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को घेरा.
गौरतलब हो कि आज राहुल गांधी और ममता बनर्जी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटबंदी के फैसले पर घेरा. दोनों ने आरोप लगाया कि मोदी की नोटबंदी फेल साबित हुई है इससे भ्रष्टाचार को और बढ़ावा मिलेगा. देश की जनता परेशान हो रही है और मोदी हंस रहे हैं. राहुल गांधी और ममता बनर्जी ने नोटबंदी के दौरान लाइन में मरने वाले लोगों को मुवावजा देने की मांग की.