जनजीवन ब्यूरो
लखनऊ : मुलायम सिंह यादव की असंतुष्ट पुत्रवधू अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट से टिकट दिया गया है. वह मुलायम के छोटे पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा यादव अपनी बेबाक बयानबाजी के कारण जानी जाती है, उन्होंने कई बार नरेंद्र मोदी के समर्थन में बयान दिया था और अपने स्टैंड पर कायम भी रहीं थीं.
अपर्णा यादव और उनकी सास साधना गुप्ता इस बात को लेकर उत्सकु थीं कि प्रतीक यादव को राजनीति में उचित स्थान मिले. लेकिन मुलायम सिंह ने अखिलेश को अपना वारिस घोषित किया, जिसकी नाराजगी अपर्णा के मन में थी. उनकी नाराजगी दूर करने के लिए ही इस बार उन्हें टिकट दिया गया है.
अपर्णा लखनऊ के एक वरिष्ठ पत्रकार की पुत्री हैं, उनका पूरा नाम अपर्णा सिंह बिष्ट है. अपर्णा और प्रतीक की एक बेटी है. अपर्णा ने यूके से इंटरनेशनल रिलेशन पर मास्टर्स की डिग्री ली है.