जनजीवन ब्यूरो
नयी दिल्ली : नोट ना बदले जाने से परेशान एक महिला ने आज देश की सबसे बड़ी पंचायत, संसद भवन, से महज कुछ कदम दूरी पर स्थित आरबीआई के सामने अपने कपड़े उतार दिये. पुराने नोट अब आरबीआई में बदले जा रहे हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में भी नोट बदलने आये लोगों को निराशा हाथ लग रही है. दिल्ली में नोट बदलवाने पहुंची एक महिला नोट ना बदले जाने से इतनी परेशान हो गयी कि आरबीआई के सामने उसने विरोध स्वरूप अपने कपड़े उतार दिये. उस वक्त महिला के साथ उसका दो साल का बच्चा भी था.
खबरों की मानें तो महिला दूसरों के घरों में काम करती है. बड़ी मुश्किल से उसने कुछ पैसे जमा किये थे. जब पुराने नोट बदलवाने पहुंची, तो उसे अंदर जाने नहीं दिया गया. गार्ड ने उसे बाहर से ही चलता करने की कोशिश की. महिला रोती-गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उसे अंदर जाने नहीं दिया गया. गार्ड ने जब उसे वहां से हटाने की कोशिश की, तो महिला ने अपने कपड़े उतार दिये.
पुलिस उसे उसके दो साल के बच्चे के साथ घसीट कर ले वहां से हटाने की कोशिश की. बाद में उसे थाने ले जाया गया. नोटबदलवाने केवल यह महिला ही आज आरबीआई के दफ्तर नहीं पहुंची थी. कई और लोग वहां पहुंचे थे, जिन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोटबंदों को आरबीआई के चुनिंदा दफ्तरों में 31 मार्च तक बदलाने का मौका देने का एलान किया था. बाद में इसमें कुछ शर्तें लगा दी गयीं.