जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के लिए प्रचार के पहले ही दिन सुखबीर बादल के काफिले पर उनके गृह क्षेत्र जलालाबाद में लोगों ने पथराव कर दिया। हलके के गांव कंधवाला हाजर खां में जनसभा के बाद सुखबीर बादल से बात न करवाने के भड़के लोगों ने उनके काफिले की गाडिय़ों पर पथराव कर दिया और खुशी में भंगड़ा भी डाला।
सुखबीर की गाड़ी निकल चुकी थी, लेकिन लोगों ने उनके ओएसडी व एक सरपंच की गाड़ी को घेर लिया और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पथराव से दो-तीन गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में गांव माहमू खेड़ा के पूर्व सरपंच पलविंदर सिंह जख्मी हो गए। पथराव का वीडियो देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दिखाया गया है कि लोगों ने पहले गाडिय़ों को रोककर उन पर पथराव किया, बाद में खुशी में भंगड़ा भी डाला।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की। देर रात पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस भी दर्ज कर लिया। घटना की छानबीन की जा रही है।
उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल का रविवार को जलालाबाद के गांव जंडवाला भीमेशाह, चक्क डब्बवाला, सजराना, कंधवाला, हाजर खां व अरनीवाला शेख सुभान के दौरे का कार्यकम था। शाम करीब छह बजे गांव कंधवाला में जनसभा के बाद वह अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। गांव के लोग गांव की समस्याओं को लेकर सुखबीर बादल से बात करना चाहते थे, लेकिन डिप्टी सीएम ने उन्हें वक्त नहीं दिया और निकल गए। इससे लोग भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया।