जनजीवन ब्यूरो
मथुरा । जयंत चौधरी के किसान संवाद में बार बालाओं के ठुमके लग रहे थे और लखनऊ में रालोद विधायक दल के नेता दलवीर सिंह भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे थे।
राष्ट्रीय लोकदल ने कल मथुरा में अपने किसान संवाद कार्यक्रम को चुनावी जनसभा में बदल डाला। भीड़ जुटाने के लिए पार्टी महासचिव जयंत चौधरी के आने से पहले बालाओं का डांस हुआ। इस मामले में रालोद जिलाध्यक्ष के खिलाफ थाना मगोर्रा और हाईवे में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इन कार्यक्रमों में मौजूद रालोद महासचिव जयंत चौधरी के संबोधन की वीडियोग्राफी भी कराई है।
रालोद ने गांव मगोर्रा व उस्फार में कल किसान गोष्ठी की अनुमति ली थी, लेकिन मौके पर सियासी कार्यक्रम हुआ। पहले तो काफी देर तक वहां बालाओं से डांस कराया। कार्यक्रम में ध्वनि उपकरणों को बहुत तेज बजाने और वाहनों का काफिला मौके पर पहुंचने जैसे आरोप भी हैं।
उडऩदस्ता प्रभारी विनय कुमार शुक्ला ने इस पर रामवीर भरंगर और अन्य के खिलाफ थाना हाईवे में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, मगोर्रा थाने में उडऩ दस्ता प्रभारी चरन सिंह ने भी भरंगर और अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में रालोद जिलाध्यक्ष का कहना है हमने अनुमति के मुताबिक कार्यक्रम आयोजित किया। मुकदमा लिखाकर पुलिस प्रशासन जान-बूझकर परेशान कर रहा है।