नयी दिल्ली : सीबीएसई की परीक्षा अब 9 मार्च से होगी. सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी साझा की है. परीक्षा 1 मार्च से होनी थी लेकिन इसे चुनाव के कारण कुछ दिनों के लिए टाल कर 9 तारीख से किया गया है.
चुनाव के मद्देनजर परीक्षा की तारीखों को लेकर सीबीएसई ने पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने विधान सभा चुनावों की तिथियां तय करते वक्त केंद्रीय बोर्ड की परीक्षाओं का ख्याल रखने की अपील की थी. अमूमन मार्च और अप्रैल में होती हैं. पांच राज्यों में जिसमे यूपी,उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर आते हैं वहां 11 फरवरी से 8 मार्च तक चुनाव होने हैं.
इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में रखा जायेगा. बोर्ड चुनाव आयोग से किसी तरह का टकराव नहीं चाहता यही कारण है कि सीबीएसई की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू हो रही है.