जनजीवन ब्यूरो
रांची। बिहार और झारखंड में नक्सली घटनाओं के मास्टरमाइंड को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली शिव प्रसाद सिंह उर्फ रोहित जी उर्फ पवन जी उर्फ रितलाल जी को पिठौरिया घाटी से गिरफ्तार किया गया है। गुरदारी के चांपी घाटी मुठभेड़ में वह अरविंद जी के साथ था। उस दौरान अरविंद जी को गोली लगी थी।
नक्सली रोहित जी को पिठौरिया थाना क्षेत्र के पतरातू घाटी स्थित नकारी जंगल के बीच गिरफ्तार किया गया। उस समय शिव प्रसाद सिंह उर्फ रोहित जी अपने परिवार से मिलने पतरातू जा रहा था। एसएसपी प्रभात कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पूछताछ के बाद रोहित जी की निशानदेही पर पतरातू, नकारी के जंगलों, बेती जंगल, हरिहर टोली व अन्य स्थानों पर छापामारी की गयी। जहानाबाद के करोना थाना क्षेत्र के शिवनन निवासी नक्सली व सैक सदस्य शिव प्रसाद सिंह उर्फ रोहित जी उर्फ पवन जी उर्फ रितलाल जी वर्ष 1984 में सीपीआइ पार्टी युनिटी संगठन से जुड़ा।