जनजीवन ब्यूरो
रांची : झारखंड सरकार ने आज 21 प्रस्तावों पर मुहर लगायी है. राज्य सरकार ने पेंशनधारियों व परिवारिक पेंशनभोगियों की महंगाई भत्ता 125 प्रतिशत से बढ़ाकर 132 कर दिया है. वहीं जनवितरण प्रणाली में दुकानदारों के मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों की सूची में परित्यक्ता पुत्री को शामिल किया गया है. सरकार ने एक अन्य फैसले में हलवाई जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने का निर्णय लिया है. रांची शहर को सेफ सिटी बनाने के लिए सीसीटीवी संचालन व संस्थापन के लिए पचास करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है.
ADVERTISEMENT