No Result
View All Result
जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । विदेशी धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप का जवाब देने के लिए अब कांग्रेस भी अपने नेता को उसी देश भेजेगी जहां मोदी की यात्रा होगी। इतना ही नहीं कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को नरेंद्र मोदी सरकार की गरीब विरोधी नीतियों का कच्चा चिट्ठा भी भेजने का फैसला किया है। कांग्रेस यहीं पर नहीं रुकी मोदी को बीमार मानसिकता का बताते हुए कांग्रेस ने कहा है कि मोदी के समय में देश का सम्मान कम हुआ है।
कनाडा व जर्ननी दौरे के दौरान मोदी ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पिछली सरकार ने बहुत गंदगी फैलाई है जिसे हम साफ कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी जिस देश में दौरे पर जांएगे, वहां कांग्रेस का एक प्रवक्ता भी रहेगा और उसी धरती से मोदी को जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में देश का सम्मान बढ़ा था लेकिन मोदी ने उसे कम कर दिया है। यूपीए सरकार के दौरान देश का जीडीपी चार गुना बढ़ा था। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भरा हुआ था। मोदी के स्कैम इंडिया के जवाब में आनंद ने कहा कि भारत एक महान संस्कृति का देश है। आत्मनिर्भर देश है।
टाइम पत्रिका में मोदी के गुणगान के जवाब में आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी देश को भ्रमित करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी भ्रमित कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा मशहूर पत्रिका ‘टाइम’ में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का ‘मुख्य सुधारक’ बताए जाने पर भी एतराज जताया और कहा कि पार्टी ने तय किया है कि वह मोदी की गरीब विरोधी नीति से ओबामा को अवगत कराएंगे।
42 साल बाद कनाडा आने के मोदी के दावे पर शर्मा ने कहा कि वर्ष 2010 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कनाडा के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर तीन दिवसीय दौरे पर कनाडा गए थे और संयुक्त रूप में वक्तव्य भी जारी किया गया था।
No Result
View All Result