जनजीवन ब्यूरो
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अमेजन कनाडा की ओर से तिरंगे के अपमान किये जाने की घटना पर भड़क गयी हैं और ऑन लाइन शॉपिंग साइट से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. दरअसल अमेजन की कनाडाई साइट पर भारतीय तिरंगे के रूप में डोरमैट बेचे जा रहे हैं. इसी पर संज्ञान लेते हुए सुषमा स्वराज ने कहा, अमेजन को तुरंत हमारे तिरंगे का अपमान करने वाले सारे उत्पादों को अपने साइट से हटा देना चाहिए.
इस संबंध में ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद सुषमा ने कई ट्वीट कर कहा, ‘‘कनाडा में भारतीय उच्चायोग : यह स्वीकार्य नहीं है. कृपया इसे आमेजन के साथ सर्वोच्च स्तर पर उठाएं.’ उन्होंने लिखा है, ‘‘आमेजन को बिनाशर्त माफी मांगनी चाहिए. हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सभी उत्पादों को वह तुरंत वापस लें.’
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘यदि ऐसा नहीं होता है तो हम आमेजन के किसी अधिकारी को भारत का वीजा नहीं देंगे. हम पहले जारी वीजा भी वापस ले लेंगे.’ उत्पाद की तस्वीर पोस्ट करने के साथ अतुल भोबे ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमा स्वराज महोदया. आमेजन कनाडा को चेतावनी दी जानी चाहिए कि वह तिरंगे जैसे डोरमैट ना बेचे. कृपया कार्रवाई करें.’
दरअसल यह मामला तब सामने आया जब एक शख्स ने अमेजन कनाडा की साइट पर तिरंगे के रूप में डोरमैट बेचे जाने को लेकर सुषमा स्वराज को ट्वीट किया और इसपर संज्ञान लेने का आग्रह किया. सुषमा स्वराज ने भी इसपर तुरंत संज्ञान लिया और कनाडा में भारतीय हाई कमीशन से इस मामले पर कार्रवाई करने को कहा.