जनजीवन ब्यूरो
लखनऊ: चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी और चुनाव चिन्ह साइकिल दोनों अखिलेश को देने के बाद यूपी में कई नए समीकरणों के लिए भी जगह बना दी है. माना जा रहा है कि आज राहुल और अखिलेश हाथ मिलाकर साइकिल चलाना शुरु कर सकते हैं.
कहा जाता है राजनीति में एक और एक को जोड़ा जाता है तो वो दो नहीं बल्कि ग्यारह हो जाते हैं. यूपी में कांग्रेस के हाथ को साइकिल का सहारा चाहिए, इसका इशारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कर चुके हैं.
इलाहाबाद में पोस्टरों में एक साथ दिख रही हैं डिंपल-प्रियंका
इलाहाबाद की दीवारों पर जो पोस्टर लगाए गए हैं उनमें अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी एक साथ नज़र आ रही हैं. दोनों पार्टियों के बीच अगर खिचड़ी ना पक रही होती तो शायद इलाहाबाद की दीवारों पर पोस्टर ना चिपका होता.
लालू यादव को लगता है कि जिस तरह उन्होंने नीतीश कुमार से हाथ मिलाकर बीजेपी को बिहार में मात दी थी. ठीक ऐसा ही कारनामा अखिलेश और राहुल भी यूपी में करेंगे.