जनजीवन ब्यूरो
चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट आने के बाद पार्टी में विवाद शुरू हो गया है. प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विजय सांपला ने लिस्ट में शामिल कुछ नामों पर ऐतराज जाहिर किया है. सूत्रों के अनुसार, अपनी नाराजगी जताने के लिए सांपला ने केंद्रीय नेतृत्व को इस्तीफा भेजा है. सांपला ने राज्य सरकार में कैबिनेट पद छोड़ने की भी पेशकश की है. इसके बाद अमित शाह ने सांपला को दिल्ली बुलाया है. मंगलवार को सांपला दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. सांपला जालंधर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली में वे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक सांपला टिकटों के बंटवारे में उनकी सलाह को नजरअंदाज किए जाने से नाराज हैं. सोमवार को जारी लिस्ट में बीजेपी ने अमृतसर (नॉर्थ), फगवाड़ा, जालंधर (वेस्ट), जालंधर (सेंट्रल), आनंदपुर साहिब और फजिल्का सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे.खबरों के मुताबिक जालंधर (वेस्ट) और फगवाड़ा से सांपला के मनपसंद उम्मीदवारों को पार्टी ने मौका नहीं दिया. फगवाड़ा में उनके विरोधी माने जाने उम्मीदवार को उतारा गया है. हालांकि पार्टी ने सांपला का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. खुद विजय सांपला ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.