जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली : 57 दिनों की छुट्टी से वापस लौटने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।किसानों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि वह उनके हक के लिए न केवल संसद में मुद्दे को उठाएंगे बल्कि पैदल मार्च भी करेंगे। छुट्टी से लौटने के बाद पहली बार लोगों को राहुल गांधी की झलक देखने मिली। कांग्रेस उपाध्यक्ष से मुलाकात करने वाले किसानों ने बाद में मीडिया को बताया कि राहुल गांधी पहले जैसे ही हैं और उनमें कोई बदलाव नजर नहीं आया। हालांकि कुछ किसान ऐसे भी थे जिन्होंने माना कि राहुल में अब पहले से ज्यादा गंभीरता नजर आ रही है और बातचीत का तरीका भी सुधरा है।राहुल से मुलाकात के लिए हर राज्य के पांच किसानों को बुलाया गया था। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे। ये मुलाक़ात रविवार को दिल्ली में होनी वाली कांग्रेस की किसान रैली के मद्देनज़र हुई।
कांग्रेस ने रविवार को ज़मीन अधिग्रहण बिल के ख़िलाफ़ दिल्ली के रामलीली मैदान में किसान रैली का आयोजन किया है। किसान रैली को राहुल गांधी की रीलॉन्चिंग के तौर पर भी देखा जा रहा है। राहुल गांधी करीब दो महीने तक छुट्टी पर थे और इस दौरान उन्होंने बजट सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था, जिसके चलते वो लगातार विपक्ष के निशाने पर थे।
‘किसान खेत मजदूर’ रैली के जरिए कांग्रेस ने मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ आवाज बुलंद करने की योजना बनाई है। खबरों के अनुसार रैली के अलावा राहुल गांधी 20 अप्रैल से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे हिस्से में लोकसभा में भी अपनी बात रखेंगे और सरकार पर भी हमले बोलेंगे।