जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन के लिए प्रियंका गांधी का प्रयास रंग लाया और मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई. सपा का घोषणा पत्र जारी होने से ठीक पहले दावा किया कि अखिलेश यादव ने उन्हें 105 सीटें देने की पेशकश की है और दोनों दलों में गठजोड़ तय हो चुका है.
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने सपा से गंठबंधन में प्रियंका गांधी की भूमिका का उल्लेख किया. सूत्रों का कहना है कि इस गठबंधन को कराने में अहमद पटेल व प्रियंका गांधी ने अहम भूमिका निभाई.
समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार किरणमय नंदा ने शनिवार देर अखिलेश यादव से हुई वार्ता के बाद यह साफ किया था कि गंठबंधन का फैसला कांग्रेस को ही लेना है. उन्होंने कहा था कि हमने अपना प्रस्ताव कांग्रेस को दे दिया है.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पहले 120 सीटों की मांग पर अड़ी थी. कांग्रेस जहां मोल-भाव कर अधिक से अधिक सीटें सपा से झटकना चाहती थीं, वहीं सपा ने खुद 300 सीटों पर लड़ने का ऐलान कर कांग्रेस पर दबाव बढ़ा दिया था.