नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार और वरुण गांधी को यूपी विधानसभा के चुनाव में प्रचार नहीं करने दिया जाएगा. चुनाव प्रचार के स्टार प्रचारकों की सूची में इनके नाम शामिल नहीं हैं.
पार्टी की ओर से जारी की गयी सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, जनरल वीके सिंह समेत करीब 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने स्टार प्रचारकों की यह सूची जारी की है.
ADVERTISEMENT