जनजीवन ब्यूरो
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है । घोषणा पत्र में राज्य के एक करोड़ लोगों को हजार रुपया मासिक पेंशन, गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर, महिलाओं को रोडवेज बस में पचास प्रतिशत छूट देने का वादा किया गया है ।
समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र का टाइटल है ‘काम बोलता है’। इसके साथ ही एक गाना भी है, हां मैं हूं आपका अखिलेश। इस गाने में मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव के काम का गुणगान है। कार्यक्रम में अरविंद सिंह गोप, सांसद डिंपल यादव, मंत्री अभिषेक मिश्रा तथा विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के साथ मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया व राम गोविंद चौधरी भी मंच पर आसीन थे। समारोह को पार्टी उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने भी संबोधित किया। किरणमय नंदा ने कहा कि हिन्दुस्तान में अखिलेश यादव विकास पुरुष के रूप में प्रतिष्ठित हुए।
समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र जारी करने के साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी ने ‘काम बोलता है’ की तर्ज पर घोषणा पत्र जारी किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि 2012 में घोषणापत्र से आगे बढ़कर हमने एक संतुलित विकास का मॉडल लागू किया। 2017 के घोषणा पत्र में प्रतिबद्धता लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता के साथ विकास का संतुलन रखना हमारी प्राथमिकता है। इसके साथ ही प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, 1090 वुमेन पावरलाइन, समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास आदि को और अधिक मजबूती से चलाया जाएगा। सीएम अखिलेश ने सभी नेताओं से अपने विधानसभा क्षेत्र का रोडमैप बनाने को कहा, जिसे आगे पांच साल में हम लागू करेंगे। उन्होंने कहा समाजवादी किसान कोष, जिसमें किसानों को बीज वितरण, खाद आदि की सुविधा दी जाएगी। सरकार और लोगों से सीधे संपर्क के लिए लैपटॉप के साथ ही स्मार्टफोन समाजवादी लोग देंगे। आने वाले समय में एक करोड़ लोगों को 1000 रुपए की मासिक पेंशन देंगे। इसके साथ ही गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर प्रदान किया जाएगा। अल्पसंख्यक वर्ग के कौशल विकास की योजनाएं। अखिलेश ने कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनवाने के साथ महिलाओं को रोडवेज बस में पचास प्रतिशत छूट का प्रावधान किया है। मजदूरों को रियायती दर पर मिड डे मील का भी प्रस्ताव है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि 2017 के चुनाव के लिए घोषणापत्र हम आपके बीच रख रहे हैं। 22 जनवरी को जनेश्वर मिश्र की याद के साथ घोषणापत्र को जनता के बीच रख रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि शायद ही किसी सरकार ने बच्चों के लिए काम किया होगा। जितना सपा सरकार ने किया है। पहली ऐसी सरकार आई जिसने बच्चों के लिए सबसे अच्छा काम किया है। आने वाले समय में हम और लैपटॉप तो बाटेंगे ही साथ में समाजवादी समार्ट फोन भी समाजवादी सरकार बांटेगी। अखिलेश ने कहा कि मैनपुरी के पास प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ते देखा। गांव के सबसे गरीब लोगों के नौ बच्चे मुझे मिले। मैंने पूछा गांव में मेला चल रहा है, आपको पता है। सभी बच्चों को पता था लेकिन वो मेला नहीं गए। मैंने बच्चों को अपनी जेब से 500-500 रुपए दिए। अब उस स्कूल में बच्चों की संख्या काफी बढ़ गई है और वे मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं।
अखिलेश ने आगरा, कानपुर व मेरठ में मेट्रो और लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस का वादा किया। साथ ही निर्बल आय वर्ग को मुफ्त इलाज तथा बुज़ुर्गों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाने का वादा किया। मंच से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवान एक बार समाजवादी सरकार पर और भरोसा करें। उन्होंने कहा कि लखनऊ तथा अन्य जगह पर जो हाथी लगे हुए हैं वो सालों से ऐसे ही हैं। हमारे दस काम को जनता तुरंत गिना देगी मगर पत्थर वाली सरकार ने क्या काम किया ये कोई नहीं गिना पायेगा। हमसे पूछो हमने जिले स्तर तक के लिए क्या काम किया है।