जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। तमिलनाडु में आयोजित जलीकट्टू में अबतक दो लोगों की जान जा चुकी है. सीएम पनीरसेल्वम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. तमिलनाडु के सीएम पनीरसेल्वम ने अध्यादेश ला कर इसको आयोजित करन का रास्ता खोला है. सांडों की लड़ाई यानी जलीकट्टू को तमिलनाडु में आस्था के साथ जोड़कर देखा जाता है और यहीं कारण है कि इस पर अदालत की ओर से लगी रोक के बाद विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं. पिछले चार दिनों से चेन्नई के मरीना बीच पर भारी संख्या में लोग जमा होकर रोक का विरोध कर रहे हैं. तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों और दिल्ली में भी विरोध हो रहा है.
ADVERTISEMENT