जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को बीजेपी ने नोएडा विधानसभा से और कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ कैंट से मेदान में उतारा है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की । इसमें 155 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा हुई। इससे पहले जारी की गई पार्टी की लिस्ट में 149 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा हुई थी।
ADVERTISEMENT