जनजीवन ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर को देखते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गंठबंधन कर लिया है. आज सपा प्रमुख और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी साझा प्रेस कांन्फ्रेंस कर एक साथ रोड शो भी करेंगे. रोड शो की शुरुआत जीपीओ स्थित गांधी की प्रतिमा के सामने से आरंभ किया जाएगा जो की घंटाघर के सामने समाप्त होगा.
राहुल गांधी और अखिलेश यादव आज एक साथ पहले साझा प्रेस कांन्फ्रेंस करेंगे और उसके बाद रोड शो करेंगे और चुनावी शंखनाद फूकेंगे. राहुल गांधी और अखिलेश यादव आज वैसे जगहों पर अपना रोड शो करने वाले हैं जहां युवाओं की सुंख्या अधिक है. दोनों राज्य में संदेश देना चाहते हैं कि सपा और कांग्रेस गंठबंधन एक साथ साम्प्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं.
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन से राहुल और अखिलेश मतदाताओं के मन में गठजोड़ को लेकर जो संशय बना हुआ है उसे भी दूर करेंगे. इसके साथ ही अमेठी और रायबरेली में विधानसभा सीटों को लेकर चल रही खींचतान पर भी पत्ता साफ करेंगे. गठजोड़ के तहत 403 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीटों पर सपा के प्रत्याशी उम्मीदवार होंगे.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी का 40 से 50 जगहों पर स्वागत की तैयारी है. इसमें व्यापारी वर्ग, मुस्लिम समाज सहित अन्य वर्गों के लिए शामिल होंगे. काफी तादाम में युवा वर्ग भी शामिल होगा. अखिलेश-राहुल का पहला स्वागत जीपीओ और दूसरा हजरतगंज चौराहे पर किया जाएगा. इसके बाद मेफेयर, लालबाग, कैसरबाग, अमीनाबाद, रकाबगंज, यहियागंज, चौक, अकबरीगेट सहित तमात इलाकों पर स्वागत की तैयारियां की गई है. घंटाघर पर समापन होगा.