जनजीवन ब्यूरो
न्यूयार्क । अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने लोगों से कहा कि हॉ़लीवुड के जानेमाने अभिनेता आर्नल्ड श्वार्ज़नेगर के लिए प्रार्थना करें, तो आर्नल्ड ने जवाब में कहा चलिए हम नौकरियां बदल लेते हैं.
ट्रंप कैथलिक चर्च के सालाना कार्यक्रम नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट में शामिल हो रहे थे. यहां टेलीविज़न शो ‘द एपरेंटिस’ के निर्माता मार्क ब्रनेट ने उन्हें स्टेज पर आमंत्रित किया.
लेकिन यहां ट्रंप ने लोगों से कहा कि वो आर्नल्ड की रेटिंग को लेकर प्रर्थना करें.
राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी दौड़ में शामिल होने से पहले ट्रंप टेलीविज़न शो ‘द एपरेंटिस’ को होस्ट करते थे. बाद में इस शो को आर्नल्ड श्वार्ज़नेगर होस्ट करने लगे. तब इस शो का नाम बदल कर ‘सेलिब्रिटी एपरेंटिस’ कर दिया गया.
ट्रंप ने तंज कसा कि ‘सेलिब्रिटी एपरेंटिस’ में उनकी जगह लेने के लिए उन्होंने एक बड़े फ़िल्म अभिनेता को लिया, लेकिन कार्यक्रम की रेटिंग गिरती चली गई.
उन्होंने कहा, “जब मैंने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया मुझे शो छोड़ना पड़ा. शो बानाने वालों ने मेरी जगह आर्नल्ड श्वार्ज़नेगर को लिया. उसके बाद क्या हुआ हम जानते हैं. शो की रेटिंग गिरती गई और ये बर्बाद हो गया. मैं चाहता हूं कि आप आर्नल्ड और रेटिंग के लिए प्रार्थना करें.”
इसके जवाब में कैलीफोर्निया के पूर्व गवर्नर आर्नल्ड श्वार्ज़नेगर ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी कर ट्रंप से कहा कि हम लोग आपस में नौकरियां बदल लेते हैं.
उन्होंने कहा, “डोनल्ड, मेरे पास आपके लिए एक बढ़िया सुझाव है. चूंकि आप रेटिंग्स के मामले में एक विशेषज्ञ हैं आप टीवी में आ जाएं और मैं आपका काम ले लेता हूं. कम से कम इसके बाद लोग चैन से सो सकेंगे.”