बागपत : फिल्म अभिनेत्री से भाजपा की सांसद बनी हेमा मालिनी के बागपत के बड़ौत में आयोजित सभा में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमा मालिनी छपरौली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सतेंद्र तुगाना और बड़ौत विधानसभा सीट से उम्मीदवार केपी मलिक के समर्थन में जनसभा करने बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज के मैदान में पहुंची थी जहां पार्टी समर्थक नियंत्रण से बाहर हो गए जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दी.
बताया जा रहा है कि हेमा मालिनी ने यहां सभा को संबोधित किया और अपने हेलिकॉप्टर की ओर बढी. इस दौरान भाजपा समर्थक उनसे मिलने के लिए दौड़ पड़े.
भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठी उठायी तो समर्थक गुस्से में आ गए. भीड़ को अनियंत्रित होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी जिसमें कई समर्थक घायल हो गए.