जनजीवन ब्यूरो
आगरा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी गठबंधन को मजबूत करने के लिए साथ आगरा की सड़कों पर उतरे और 10 किमी तक रोड शो किया. इस दौरान हजारों की संख्या में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता दिखे.
रोड शो के बाद सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग बोलते हैं तो जहर निकालते हैं. यूपी की जनता सूबे में गठबंधन की सरकार लाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के लोग केवल वादे करते हैं और भूल जाते हैं. नोटबंदी को लेकर अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से केवल गरीब प्रभावित हुए. कोई अमीर आदमी बैंक की कतार में नहीं खड़ा हुआ. उन्होंने आगे कहा कि 15 लाख का सपना दिखाकर मोदी सरकार ने वोट लिया और फिर भूल गई.
राहुल गांधी ने रोड शो के खत्म होने के बाद सबसे पहले वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या आपके खाते में 15 लाख रुपये आए? मोदी सरकार ने 2014 में वादा किया था कि कालाधन वह वापस लायेगी और सभी के खाते में इतनी रकम डालेगी. राहुल ने आगे कहा कि नोट बंदी से केवल देश के 50 अमीर परिवारों को फायदा पहुंचा और मुझे उन परिवारों के नाम बताने की जरूरत नहीं है सब जानते हैं कि कि वे कौन हैं ?
राहुल गांधी जो लोग हिंदुस्तान में लाइन में लगे हुए थे, क्या वो चोर थे? गरीब ईमानदारों को लाइन में लगाया, फायदा 50 परिवारों को दिया. भाजपा में विकास की बाद नहीं होती है, झूठ की राजनीति होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा जहां जाती है, हर जगह क्रोध फैलाती है.
राहुल ने आगे कहा कि हाल में देश का बजट पेश किया गया जिसमें किसानों का ख्याल नहीं रखा गया. देश की जनता का ख्याल इन्हें नहीं है. अखिलेश की तारीफ करते हुइए राहुल ने कहा कि पांच साल तक सूबे में अच्छा काम हुआ. अखिलेश जी ने पीछे वर्षों में अच्छा काम किया दिल से काम किया. हम दोनों मिल कर अब यूपी को बदल देंगे.
बसपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि हाथी रेस में ही नहीं इसलिए मैं उसकी बात नहीं करुंगा.